आग्रा में करणी सेना राणा सांगा की जयंती मनाने की तैयारी कर रही है। इस कार्यक्रम में लाखों लोगों के शामिल होने का दावा किया जा रहा है। समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के विवादित बयान के बाद करणी सेना ने विरोध किया था और उनके घर पर तोड़फोड़ की थी। सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया गया है और सोशल मीडिया पर निगरानी रखी जा रही है।
वैसे आपको ये बता दे की सांसद रामजी लाल सुमन ने संसद में राणा सांगा को गद्दार बताया था, जिसके बाद करणी सेना ने विरोध प्रदर्शन भी किया। इस प्रदर्शन के दौरान सांसद के घर पर तोड़फोड़ की घटनाएं सामने आयी इस वारदात को रोकने के लिए कई पुलिसकर्मी भी इस घटना हुए